उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कब्जामुक्त कराई गई एक करोड़ की जमीन

By

Published : Feb 28, 2021, 8:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में प्रशासन ने एक करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराई. अकबरपुर में हाईवे किनारे स्थित नगर निकाय की एक करोड़ की जमीन पर कब्जे के लिए बनाई जा रही नींव को ढहा दिया.

कानपुर देहात
कानपुर देहात

कानपुर देहातः जिले में रविवार को प्रशासन ने एक करोड़ की भूमि भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराई. अकबरपुर में हाईवे किनारे स्थित नगर निकाय की एक करोड़ की जमीन पर कब्जे के लिए बनाई जा रही नींव को ढहा कर वहां से लकड़ी की पेटी आदि हटवा दी गईं. भूमाफियाओं को जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा कब्जा किया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला
पूरा मामला कानपुर देहात के थाना अकबरपुर अंतर्गत अकबरपुर के खरजा नगर के नजदीक हाईवे की कानपुर लेन का है. यहां लेन से सटी गाटा संख्या 27 की तीन बिस्वा भूमि पर शंकर दयाल नगर निवासी जागेन्द्र ने कब्जा कर नींव बनाने का काम शुरू कर दिया था. एक लकड़ी की पेटी और अन्य सामान सरकारी जमीन पर एकत्र कर रखा था. निर्माण की जानकारी पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. नगर पंचायत के लिपिक राजेश कुमार ने तहसीलदार अकबरपुर को मामले से अवगत कराया. रविवार को तहसीलदार संजय कुमार सिंह, कानूनगो आशीष गुप्ता और लेखपाल अरुण गुप्ता नंदलाल पटेल मौके पर पहुंचे. पैमाइश के बाद निर्माण अवैध मिलने पर जेसीबी से नींव ढहा दी गई और अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटा दिया गया. तहसीलदार ने बताया कि कब्जेदार को कड़ी चेतावनी दी गई है. दोबारा कब्जा करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details