उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मामूली बात पर युवक ने की बच्चे की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Dec 3, 2020, 5:04 PM IST

23 नवंबर को कानपुर देहात जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में युवक ने बच्चे को बस इस बात पर बेरहमी से पीट दिया था कि बच्चे ने फुटकर रुपये न होने पर बाद में आकर लेने को कह दिया. बुधवार को पीड़ित बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस आरोपी युवक को तलाश कर रही है.

kanpur dehat news
kanpur dehat news

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू गांव में एक युवक की हैवानियत का मामला सामने आया है. युवक ने नशे में धुत होकर पान-मसाला बेच रहे बच्चे को बेहरमी से पीट दिया. कई दिनों तक मासूम दहशत के चलते असहनीय दर्द को झेलता रहा, लेकिन तकलीफ ज्यादा बढ़ने पर उसने परिजनों को पूरी दास्तां बताई. पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपी युवक उसे मार डालेगा. बच्चे की मौत से पहले परिजनों ने बच्चे द्वारा बताई गई सारी बात रिकॉर्ड कर ली और उसे पुलिस को सौंप दिया.

दरअसल, गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू गांव निवासी असीन ने बताया कि 23 नवंबर को दुकान पर उनका 10 वर्षीय बेटा रिहान बैठा हुआ था. उसी दौरान गांव का एक युवक शराब के नशे में दुकान पर पहुंचा. उसने रिहान को 10 का नोट देकर 5 रुपये का पान-मसाला लिया. जब रिहान ने फुटकर पैसे न होने पर पांच रुपये बाद में आकर लेने को कहा तो इस बात से नाराज युवक ने रिहान को पीटना शुरू कर दिया. घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था.

पीड़ित पिता असीन ने बताया कि रिहान के सीने व पेट में अंदरूनी चोटें आई हैं. घटना के बाद से रिहान दहशत में था. कई दिनों तक गुमसुम रहने के साथ उसने कुछ नहीं खाया-पिया. रविवार को उसने सीने में असहनीय दर्द होने की बात कह कर पूरी घटना की जानकारी दी. इस पर रिहान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रिहान की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर घर आ गए. जानकारी होने पर गजनेर थाने के इंस्पेक्टर आलोक कुमार व सीओ अकबरपुर संदीप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित असीन ने बताया कि वह फेरी लगाकर चूड़ियां बेचकर अपना परिवार पालता है. गांव के बाहर एक कमरे में पान-मसाला की छोटी सी उसकी दुकान है, जिसमें उसकी पत्नी व बच्चे बैठते हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट के निशान की बात सामने आई है. मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी गई है. आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details