उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 'जिंदा' होकर लौटा 'मुर्दा' शख्स, परिवार ने किया था अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में जिस युवक को मृत मानकर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया था. वह तीन माह बाद वापस लौटकर अपने घर आ गया है. वहीं युवक के आने के बाद इस मामले की चारों ओर चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं क्या है ये मामला.

By

Published : Jun 15, 2020, 3:53 AM IST

etv bharat
तीन माह बाद घर लौटकर आया युवक.

कानपुर देहात: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कौतूहल का विषय बना हुआ है. एक मुर्दा युवक तीन माह बाद अचानक से वापस लौटकर अपने घर आ गया है. युवक की पत्नी पर उसकी हत्या का आरोप भी लगा था. इतना ही नहीं परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

मामला जिले के मूसानगर थाना क्षेत्र का है. संजय पांच मार्च को अपनी पत्नी सोनू से लड़ाई कर घर से भाग गया था. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद उसके पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके कुछ दिन बाद परिजनों को उरई जालौन जिले से पुलिस का फोन आया कि उनके गुमशुदा बेटे की लाश मिली है.

जानकारी देते परिजन और लौटकर आया युवक.

शव का परिजनों ने किया था अंतिम संस्कार
इसके बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. संजय के पिता सूरज प्रसाद ने वहां जाकर पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. परिजनों ने शव को घर लाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. युवक के पिता स्टेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं.

युवक की पत्नी पर लगा हत्या का आरोप
युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी सोनू पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं उसकी पत्नी और उसके ससुराल वालों को पूरा भरोसा था कि संजय अभी जिंदा है. जब वह तीन माह बाद वापस लौटकर घर आया तो उसकी पत्नी उसे थाने लेकर गई. वहीं संजय ने बताया कि वह पत्नी से लड़ाई कर घर छोड़कर भाग गया थाय. एक ट्रक परिचालक का काम करता था.

मामले में पुलिस करेगी प्रेस वार्ता
उसने बताया कि उसकी पत्नी निर्दोष है. पुलिस सोमवार को इस मामले में प्रेसवार्ता करेगी. वहीं अब सवाल यह उठता है कि युवक के पिता ने जिस शव की पहचान अपने बेटे के रूप में कर उसका अंतिम संस्कार किया था. आखिर वह किसका शव था और वह मृत युवक कौन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details