कन्नौजः इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में सात महीने बाद ससुराल रहने आई विवाहिता को पति और ससुरालवालों ने घर में रखने से इंकार कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति और ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालवाले मानने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद विवाहिता ने घर में रहने की जिद करते हुए घर के बाहर डेरा जमा दिया. बताया जा रहा है कि विवाहिता ने पति और ससुरालवालों पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है.
ससुराल में महिला ने घर के बाहर डाला डेरा क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तालग्राम के नगला दुर्गा नगला गांव निवासी जगदीश की बेटी कल्पना की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह के साथ बीते 19 फरवरी 2020 को हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके चलते वह करीब सात महीने से मायके में ही रह रही थी. कल्पना के पिता जयवीर सिंह उसके पति और ससुरालवालों पर के खिलाफ दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पति अभिषेक ने कल्पना से संबंध खत्म कर दिए थे.
पति के साथ रहने के लिए ससुराल पहुंची महिला
करीब सात महीने बाद बीते मंगलवार की शाम कल्पना अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची. लेकिन पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर में नहीं घुसने दिया. जिसके बाद कल्पना ने घर में रहने की जिद करते हुए घर के बाहर बने बरामदा में डेरा डाल दिया. वह पूरी रात सर्दी में घर के बाहर बरामदा में बैठी रही. पड़ोसियों ने सर्दी से बचने के लिए विवाहिता को रजाई और अन्य कपड़े दिए.
ताला बंदकर घर से भागे ससुरालीजन
घर का गेट नहीं खोलने पर पीड़िता ने बुधवार को पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस भी गेट खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही. लेकिन ससुरालीजनों ने गेट नहीं खोला. मौका मिलते ही सभी लोग घर में ताला बंदकर भाग निकले. फिलहाल महिला की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.
समझौते का प्रयास जारी
थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि कल्पना ने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके चलते पति ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया महिला और उसके पति को बुलाकर काउंसलिंग कराई जा रही है. थाना प्रभारी के मुताबिक समझौता करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.