उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख

By

Published : Mar 26, 2021, 7:17 PM IST

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पट्टी मार्ग पर स्थित भारतीय जनता इंटर कॉलेज के पीछे स्थित बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.

गेहूं की फसल जलकर राख
गेहूं की फसल जलकर राख

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पट्टी मार्ग पर स्थित भारतीय जनता इंटर कॉलेज के पीछे स्थित बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. लपटों को उठता देख स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, शुक्रवार को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बा के पट्टी मार्ग पर स्थित भारतीय जनता इंटर कॉलेज के परिसर के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना चौकी प्रभारी अवधेश राठौर व फायर बिग्रेड टीम को दी. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी, सिपाही मनोज कुमार व अनिल कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

किसान की गेंहू की फसल जलकर हुई राख
बाग में आग लगने से बाग के पास खेत में तैयार खड़ी गेंहू की फसल भी आग की चपेट में आ गई. आग से किसान रवि व दिलशाद मंसूरी की फसल जलकर राख हो गई. आग बुझने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया. पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details