उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सांपों को मारने से रोकने पर हुआ खूनी संघर्ष, 20 घायल

यूपी के कन्नौज जिले में नाग-नागिन के जोड़े को मारने पहुंचे कुछ लोगों को चरवाहों ने रोक दिया. जिसके बाद चरवाहों और अन्य लोगों में विवाद हो गया. विवाद धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया. देखती ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.

kannauj news
दो पक्षो में मारपीट.

By

Published : Jun 22, 2020, 2:52 PM IST

कन्नौजःसदर कोतवाली क्षेत्र के बरूआ बाग गांव के पास एक खेत में नाग और नागिन का जोड़ा घूमता हुआ दिखाई दिया. चहवाहों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. तभी पास के ही गांव नाहर घाटी के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और नाग-नागिन के जोड़ों को मारने लगे. बरूआ बाग के चरवाहों ने इसका विरोध किया और सांप के जोड़े को मारने से रोक दिया. जिसके बाद ग्रामीण गाली-गलौज कर मौके से चले गए.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

कुछ देर के बाद चरवाहे अपने जानवर लेकर गांव वापस लौटने लगे. तभी सांपों को मारने की कोशिश में नाकाम रहे युवक अपने साथ करीब 50 गांव के लोगों को साथ लेकर पहुंचे और तमंचे से फायरिंग करते हुए धारदार हथियारों से लैस होकर बरूआ बाग गांव में घुस आए. जिसके बाद गांव में जो भी उनके हत्थे चढ़ा उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.

ग्रामीणों का कहना है कि हमलावरों ने गांव के अर्जुन, नीलेश, मनोज, रजनीश, नरेंद्र, अंशुक, अमरेश, पंचम लाल, वीरपाल, सुमित, बेलकली, विद्यावती समेत करीब 15 - 20 लोगों को घायल कर दिया. इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना देने घायलों के साथ ग्रामीण सदर कोतवाली पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: गरीब परिवार को मिली आर्थिक मदद

सदर कोतवाल सदर कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नाहरघाटी गांव के कुछ लोग सांपों को मार रहे थे, जिसको बरूआ बाग के ग्रामीणों ने रोका इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है. जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details