कन्नौज :जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव में मकान निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हाईटेंशन लाइन में सरिया छू जाने से मकान मालिक समेत तीन लोग करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर हालत में सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान मकान मालिक की मौत हो गई. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव निवासी रंजीत कुमार (25) पुत्र राम कुमार दोहरे के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. मकान के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजरी है. गुरूवार को मकान निर्माण कार्य के दौरान मिस्त्री अरविंद, लेबर मथुरा व मकान मालिक रंजीत पिलर को खड़ा करने के लिए सरिया लगा रहे थे. इसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से पिलर की सरिया छू गई.
करंट की चपेट में आने से तीन लोग झुलसे, एक की मौत - कन्नौज में बिजली के करंट से मौत
कन्नौज में बिजली की चपेट में आने तीन लोग झुलस गए, इसमें एक की मौत हो गई. ये हादसा मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन में सरिया छू जाने के कारण हुआ.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की यूपी कोविड प्रबंधन की तारीफ, भूल गए अप्रैल-मई महीने का वो मंजर
दरअसल, पिलर को पकड़कर तीन लोग खड़े थे. इस पिलर को पकड़ कर खड़े तीनों लोग करंट की चपेट में आ गए. बिजली का करंट लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान मकान मालिक रंजीत की मौत हो गई. जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. युवक की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.