उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ MLC चुनाव की रणनीति पर किया मंथन

विधान परिषद आगरा खंड स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया और इटावा जिलों से आए कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आगमी चुनाव में बूथों को मजबूत करने की नसीहत भी दी.

स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By

Published : Nov 19, 2020, 11:03 PM IST

कन्नौज: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जिले की तिर्वा तहसील पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों, शिक्षकों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की तैयारियों के लेकर मंथन किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज सभागार में चार जनपदों से आए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को हर बूथ मजबूत करने की बात कही.


भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
विधान परिषद आगरा खंड स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कन्नौज पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष का काफिला तिर्वा स्थित प्रताप भवन में पहुंचा. यहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव में स्नातक के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

चार जनपदों के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
इसके बाद उनका काफिला राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा. यहां उन्होंने कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया और इटावा जिलों से आए कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. आगामी एक दिसम्बर को एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने की रणनीति तैयार की.

सपा ने सत्ता का किया दुरूपयोग
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूरी ईमानदारी से भाजपा प्रत्याशी को जिताने में सहयोग करे. उन्होंने सपा शासन काल में हुए अनैतिक कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि सपा शासन काल मे सत्ता का दुरूपयोग किया जाता था. भाजपा शासन काल में सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया जाता है. सब अपने मतों का प्रयोग निर्भीक होकर करें.

बूथ को मजबूत करने की दी नसीहत
प्रदेश अध्यक्ष ने स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. वहीं आगमी चुनाव में बूथों को मजबूत करने की नसीहत भी दी.

इस मौके पर सांसद सुब्रत पाठक, तिर्वा स्टेट की रानी सुनीता सिंह, पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे, अरविंद प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख उमर्दा अजय वर्मा, श्याम स्वरूप, वीर सिंह भदौरिया सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details