कन्नौज:कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेवी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने कई जनपदों से आते हैं, जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाते है. लेकिन पुलिस की सुरक्षा के इंतजामों की साफतौर से पोल खुलती हुई दिख दे रही है. पुलिस बोट को दूसरों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है, लेकिन बोट खुद ही खराब हो गई है. लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस बोट चालू नहीं हुई.
कन्नौज: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी स्टीमर खराब, घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं हुई स्टार्ट
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में स्थित महादेवी घाट पर कई जिलों से श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए जाते रहे हैं. वहीं गंगा नदी में नहाने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई स्टीमर लाख कोशिशों के बाद भी स्टार्ट नहीं किया जा सका.
लेकिन यहां बचाने वाली पुलिस फोर्स की सुरक्षा बोट खुद ही खराब थी. पुलिस की इस कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा है. जिस पर पुलिस अधिकारी महज टेक्निकल खराबी बता रहे है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: जानिए, क्यों मनाई जाती है देव दीपावली
पुलिस सुरक्षा बोट में पहले खत्म हुआ पेट्रोल और फिर हुई टेक्निकल खराबी
सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस फोर्स की सुरक्षा बोट में पहले पेट्रोल खत्म हुआ. फिर पेट्रोल डालने के बाद जब सुरक्षा के इंतजामों के लिए जैसे ही सुरक्षा बोट पर सवार पुलिस फोर्स ने बोट को चलाने के लिए चालू किया तो सभी लोग उसको चालू करने से हार गए. लेकिन स्टीमर चालू नहीं हुई. पुलिस इसको टेक्निकल समस्या बता रही है.
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान का पर्व है और इसकी हिन्दू धर्म में काफी मान्यता है. इसके शांतिपूर्वक सम्पन्न हो उसको लेकर कई स्तरीय व्यवस्था की गयी है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस और उसके पीएसी की एक कम्पनी भी मंगाई गयी है, जिससे किसी प्रकार की आशंका या दुर्घटना न होने पाये और हो सकता है की बोट में कभी-कभी टेक्निकल खराबी आ जाती है. टेक्निकल खराबी को दूर कर लिया गया है .उसमें पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है.
-श्रीकांत प्रजापति, क्षेत्राधिकारी