उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सड़क हादसे में दरोगा की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई और आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल का इलाज छिबरामऊ के 100 शैया अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 9, 2020, 1:50 PM IST

कन्नौज: जिले में गश्त के दौरान वापस लौट रहे एक दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरोगा के साथ मौजूद बाइक सवार आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी सौ शैय्या अस्पताल छिबरामऊ पहुंचे और उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पढ़ें पूरा मामला

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली में तैनात दरोगा रणधीर सिंह रविवार रात में गश्त करके वापस लौट रहे थे, उसी दौरान अचानक बाइक के सामने एक कुत्ते के आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे दरोगा रणधीर और साथ बैठे आरक्षी सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए छिबरामऊ के 100 शैया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दरोगा रणधीर को मृत घोषित कर दिया. आरक्षी सुनील का इलाज सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद और छिबरामऊ एसडीएम सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल आरक्षी का हाल जाना.


बता दें कि हादसे के दौरान दोनों पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहने हुए थे. पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है कि हेलमेट पहनना जरूरी है, यदि आपने हेलमेट पहना हो तो जान बच सकती है.



रात में सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह और आरक्षी सुनील कुमार बाइक से आ रहे थे. इनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमें रणधीर सिंह की मृत्यु हो गयी और सुनील कुमार घायल हैं.

- अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details