कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिर्रा गांव में बिजली फॉल्ट ठीक करने के दौरान लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी विद्युत विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने उसे नगला दिलू के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र के नगला सदारी गांव निवासी विनीत शर्मा पुत्र गिरीश चन्द्र शर्मा बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन के रूप में तैनात है. गुरूवार को नौली फीडर के गांव बिर्रा में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट आने की सूचना पर वह मौके पर गया था. शट-डाउन लेने के बाद वह फॉल्ट ठीक करने के लिए पोलल पर चढ़ा था. इसी दौरान पोल में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. लाइनमैन को करंट लगने की सूचना पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग को हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. कर्मचारियों ने घायल पड़े लाइनमैन को आनन- फानन में इलाज के लिए नगला दिलू के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा, कानपुर रेफर
यूपी के कन्नौज में बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इस हादसे में लाइनमैन विनीत शर्मा गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल लाइनमैन विनीत शर्मा का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लाइनमैन झुलसा
एसडीओ राहुल सिंह, जेई उमेश चन्द्र वर्मा, जेई अवनीश कुमार यादव के साथ ही उपदेश कुमार ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. लाइनमैन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.