कन्नौज : जिले के उमर्दा ब्लॉक के सखैली ग्राम सभा के मौजूदा प्रधान राकेश राजपूत ने दोबारा जीत हासिल की. लेकिन, प्रधान पद के लिए जीत हासिल करने वाले राकेश राजपूत कोरोना से जंग हार गए. कोरोना संक्रमण की वजह से 24 अप्रैल को ही राकेश राजपूत की मौत हो गई. अब मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उनके समर्थकों की आंखों में आंसू है. राकेश राजपूत ने अपने प्रतिद्वंदी को 55 वोटों से शिकस्त दी.
24 अप्रैल को हो गया था कोरोना से निधन
उमर्दा ब्लॉक के सखौली ग्राम सभा से मौजूदा प्रधान राकेश राजपूत इस बार भी प्रधान पद पर प्रत्याशी थे. 19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने 20 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज में उन्हें भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान 24 अप्रैल को राकेश राजपूत का निधन हो गया. रविवार को देर रात चुनाव परिणाम घोषित किया गया तो राकेश राजपूत ने अपने प्रतिद्वंदी गायत्री को 55 वोटों से हराकर जीत हासिल की. उन्हें 494 वोट मिले थे. जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 439 वोट मिले. वहीं जब उन्हें विजेता घोषित किया गया तो उनके समर्थकों और परिजनों की आंखें नम हो गईं. मृतक विजेता प्रधान के पुत्र अशोक राजपूत का कहना है कि गांव के लोगों का पिता को समर्थन मिला. वह दूसरी बार प्रधान चुने गए. लेकिन जीत की खुशी मनाने के लिए वह हम लोगों के बीच नहीं हैं. लोगों में खुशी मनाने की बजाए आंखों में आंसू है. परिवार में खुशी के बदले मातम छाया है.
इसे भी पढ़ें-किसी भी हालत में तोड़नी होगी कोविड की चेन : योगी