कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास खेत से वापस घर जा रही मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर खड़ा करवा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सवारियों को लेकर मेला दिखाने मकनपुर जा रहा था.
सड़क हादसे में बच्चे की मौत. क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी राम निवास बाथम की आठ वर्षीय पुत्री जूली सोमवार को खेत पर गई थी. दोपहर को वह खेत से पैदल वापस अपने घर जा रही थी. जैसे ही वह गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के निकट पहुंची. तभी सवारियों से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के बाद शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को ठठिया थाना में खड़ा करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सुजान सराय गांव से सवारियां भरकर मकनपुर लेकर जा रहा था.