उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले 30 सपाईयों पर FIR दर्ज

यूपी के कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी के नामाकंन के दौरान समर्थन में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ सपा नेताओं ने मारपीट की थी. इसके के संबंध में 10 नामजद और 20 अज्ञात सपा नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

By

Published : Jul 15, 2021, 9:29 PM IST

कन्नौज में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला.
कन्नौज में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला.

कन्नौज: जिले के सदर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी के नामाकंन के दौरान समर्थन में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट करना सपा नेताओं को महंगा पड़ गया. गुरुवार को मानीमऊ मंडल अध्यक्ष ने 10 नामजद और 20 अज्ञात सपा नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि नामाकंन के दौरान वह ब्लॉक जा रहे थे, तभी सपा नेताओं ने ओवर ब्रिज के नीचे उनके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी देते सीओ

सदर कोतवाली क्षेत्र के जुकईया गांव निवासी रामसजीवन भाजपा के मानीमऊ मंडल अध्यक्ष है. गुरूवार को सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि बीते 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी के नामाकंन के दौरान समर्थन में वह सदर ब्लॉक जा रहे थे. जैसे ही वह ओवर ब्रिज के नीचे बाइक लेकर पहुंचे, तभी सपा नेता सुरजीत, राज यादव, योगेंद्र यादव, रमेश यादव, सोनू दुबे, बृजभान सिंह यादव, ओशांक कुशवाहा, रंजीत दिवाकर, तौसीफ, विपिन यादव अपने करीब 20 अज्ञात साथियों के साथ हाथों में लाठी-डंडा और अवैध असलहा लेकर घेर लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि रामजीवन ने कोतवाली में मारपीट की तहरीर दी है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों में हुई जमकर मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details