उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में पिता-पुत्री कोरोना संदिग्ध, सैंपल लेकर किया गया क्वारंटाइन

यूपी के कन्नौज जिले में पिता-पुत्री के कोरोना संदिग्ध पाए जाने के बाद दोनों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. इस दौरान जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक इन्हें क्वारंटाइन रखा जाएगा.

पिता और पुत्री कोरोना संदिग्ध पाए गए.
पिता और पुत्री कोरोना संदिग्ध पाए गए.

By

Published : Apr 20, 2020, 1:33 PM IST

कन्नौज:जिले के मकरंदनगर क्षेत्र स्थिति मोहल्ला अलाउद्दीन में एक पिता और पुत्री कोरोना संदिग्ध पाए गए. मामले की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेजा है. साथ ही दोनों संदिग्धों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद इलाज किया जाएगा.

जानें पूरा मामला
अलाउद्दीन मोहल्ला निवासी युवती करीब तीन महीने पहले अपने प्रेमी के साथ दिल्ली गई थी. दिल्ली में उसे 4-5 से दिनों से खांसी-जुखाम थी. प्रेमी ने युवती को कोरोना संक्रमित समझ घर छोड़कर अपने दोस्त के यहां रहने लगा.वयुवती ने परेशान होकर फोन पर सारी बात अपने पिता से बताई.

बेटी की समस्या सुनकर पिता ने उसे घर बुला लिया. ग्रामीणों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और पुलिस को सूचना कर दी.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के सैंपल को जांच के लिए भेजा है. जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक दोनों संदिग्ध क्वारंटाइन रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details