कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गहिरा गांव में बुधवार को खेत पर सरसों की बुआई करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंचे ड्राइवर ने किसान को अचेत अवस्था में पड़ा देखा. ड्राइवर ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन बेहोशी की हालत में किसान को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गहिरा गांव निवासी विनोद कुमार (45) पुत्र कनौजी लाल सिलाई और खेतीबाड़ी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे. बुधवार को वह खेत में सरसों की फसल की बुआई करने गए थे. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. कुछ समय बाद जब ड्राइवर खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो उसने विनोद को अचेत अवस्था में पड़ा देखा. ड्राइवर ने आनन फानन में परिजनों को मामले की सूचना दी. खबर मिलते ही परिजन खेत पर पहुंच गए. जिसके बाद परिजन किसान को मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया.