उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बोले- 25 हजार लफंगों पर हुई कार्रवाई

कन्नौज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव

By

Published : May 6, 2023, 5:17 PM IST

कन्नौज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया.

कन्नौजःप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को इत्रनगरी पहुंचे. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में गुरसहायगंज में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजनाएं लागू की. आज देश भर में निशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है. वहीं, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में अनाज के लिए लोग लाठिया खा रहे है.

सभा को संभोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा करते हुए सबको इज्जत घर देने का काम किया. देश में मोदी सरकार से पहले महिलाएं खुले में शौच जाने को विवश थीं, जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था. 3 तलाक के खिलाफ कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया. हर जरूरतमंद महिलाओं और माताओं को निशुल्क गैस कनेक्शन देने का काम किया.

कांग्रेस की सरकार में सिर्फ घोटालाः कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तो भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था. 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई कांग्रेस सरकार के कई मंत्री जेल गए. कांग्रेस की सरकार में घोटालों पर घोटाले हो रहे थे. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तो बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं को लाया गया और उनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है. टेलीविजन पर देखिए पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे के लिए लोग लाठियां और गोली खा रहे हैं.

25 हजार लफंगो पर कार्रवाईः पाठक ने आगे कहा कि यह है बदलता हुआ भारत है. 2017 से पहले टूटी सड़के, स्कूलों में बच्चे नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार के दौरान महिलाएं और बेटियां सड़कों पर निकलने से डरतीं थीं. एक-एक कार पर 10-10 गुंडे घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करते थे. लेकिन, यूपी में योगी सरकार आने के बाद माफियों और गुंडों पर कार्रवाई की गई. बेटियों को बुरी नजर से देखने वाले 25 हजार लफंगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई. अब माफिया और गुंडे जान की भीख मांग रहे हैं और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. जनता भयमुक्त हो गई है. यूपी में स्कूलों और सड़कों पर तेजी से काम किया जा रहा है. सपा सरकार में सिर्फ दिन में बिजली आती थी. लेकिन बीजेपी सरकार में यूपी के सभी जिलों में बराबर बिजली दी जा रही है.

अयोध्या में राम मंदिरःउन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के जनता के लिए काम करने वाली प्रत्याशियों को ही अपना वोट देकर जिताएं. ताकि नगर निकायों और नगर पंचायतों में विकास काम कराए जा सकें. निर्माणाधीन राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बन रहा है. आप सभी को राम मंदिर देखने का न्यौता दे रहा हूं. ज्यादा से ज्यादा लोग राम मंदिर जाकर देखे. कांग्रेस सरकार में सनातन को ठगने का काम हुआ था. मोदी जी ने धारा 370 को हटाकर एक झंडा लहराया.

ये भी पढ़ेंःजलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- भाजपा के हर महापौर प्रत्याशी की होगी प्रचंड जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details