कन्नौज: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को कन्नौज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे. अखिलेश यादव ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लव जेहाद के मुद्दे पर कहा कि सरकार को लव जेहाद पर कानून बनाने के स्थान पर किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कानून बनाना चाहिए.
भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना शांति पाठ में शामिल हुए अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर में छिबरामऊ पहुंचे. अखिलेश पहले पार्टी कार्यकर्ता दीपू चौहान के घर में उनकी बुआ के शांति पाठ में शामिल हुए और परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद वह सिकंदरपुर स्थित सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विशुन दयाल सविता के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का आश्वासन देकर सत्ता में आई भाजपा ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया. किसानों के धान को लूट लिया गया. यही हाल मक्का का भी रहा. मिशन शक्ति के नाम पर भाजपा जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कर रही. योजना के नाम पर सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है.
महिलाओं पर हो रहो अत्याचार
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चार वर्षों में माताओं और बहनों पर अत्याचार की दो गुने से ज्यादा हो गई है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने एक बड़ा काम करते हुए डायल 100 को डायल 112 कर पुलिस वालों को लूटने की खुली छूट दे दी. उन्होंने कार्यकर्ताओ को आश्वस्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी और कन्नौज जिले की तीनों विधानसभा सीटों को जीतेगी.