उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान पद प्रत्याशी और गांव वालों के बीच विवाद, 3 लोग घायल

कन्नौज में प्रधान पद के प्रत्याशी और गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया. गांव के लोगों ने प्रधान पद के प्रत्याशी पर शराब बांटने का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ लोगों पर हमला कर दिया. हमले में तीन लोग घायल हो गए.

प्रधान प्रत्याशी ने किया हमला
प्रधान प्रत्याशी ने किया हमला

By

Published : Apr 19, 2021, 2:11 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के मवैईया गांव में बीते रविवार की रात पंचायत चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए प्रधान पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:बाइक रैली निकालने पर प्रधान प्रत्याशी समेत 21 पर FIR दर्ज

यह है पूरा मामला

तालग्राम क्षेत्र के मवैईया गांव निवासी अहिबरन शर्मा प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी ने शराब का वितरण किया था, जिसकी कुछ लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी. इसी बात को लेकर रविवार की देर रात अहिबरन शर्मा और उनके समर्थकों ने गांव के ही मलखान सिंह, अशोक सिंह और विमलेश पर हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे चले. आरोप है कि प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. मारपीट में मलखान, अशोक सिंह और विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में एक दूसरे पर आरोप लगाने को लेकर विवाद हुआ है. आरोपी प्रधान की तलाश की जा रही है. फायरिंग की बात गलत है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details