उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पंचायत चुनाव 2021: ग्रामीणों को निष्पक्ष मतदान की दिलाई गई शपथ

By

Published : Feb 18, 2021, 9:56 AM IST

झांसी में पंचायत चुनाव को लेकर परमार्थ समाज सेवी संस्थान मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. जागों मतदाता अभियान के तहत ग्रामीणों से कहा गया कि 5 साल में एक बार पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर मिलता है. इसलिए ऐसे व्यक्ति का चुनाव करे जो गांव का विकास कर सके.

पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण

झांसी : जिले में पंचायत चुनाव को लेकर परमार्थ समाज सेवी संस्थान मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. जागो मतदाता अभियान यात्रा बुधवार को बबीना ब्लॉक के ग्राम सिमरिया, लहार, रसीना कोटी और जैतपुर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों से कहा गया कि 5 साल में एक बार पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार मिलता है. इसलिए आने वाले 5 वर्ष के लिए अपना पंचायत प्रतिनिधि अच्छे व्यक्ति को चुने, जो गांव का विकास कर सके.

पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण

इस दौरान संस्था के सदस्यों ने ग्रामीणों से कहा कि प्रत्याशियों के लोभ लालच के चक्कर में न आकर, विकास के मुददे के आधार पर अपना मतदान करें. यात्रा को सम्बोधित करते हुए सुषमा देवी ने कहा कि महिलाएं पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है. महिलाओं की पंचायत में अधिक सहभागिता होने से गांव में महिला सशक्तिकरण होगा.

गांव में जल संरक्षण को बढ़ावा

राजेश कुमार ने कहा कि जल संकट से बचना है, तो पंचायत चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों को चुनना होगा, जो आगे के वर्षों में गांव में जल संरक्षण को बढ़ावा दे. वहीं लोगों को शपथ दिलायी गयी कि वे बिना किसी लोभ-लालच के पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. इस दौरान बालकदास और रानी विश्वकर्मा ने मतदाता जागरूकता के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया. वहीं इस कार्यक्रम में गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details