उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 6, 2019, 8:16 PM IST

ETV Bharat / state

झांसी : 20 हजार रुपये के लिए युवक को बंधक बनाकर पीटा, पत्नी ने बचाई जान

जनपद में शहर कोतवाली के रहने वाले 35 वर्षीय महेश गौतम को दबंगों ने 20 हजार रुपये न देने पर बंधक बना लिया. यही नहीं, दंबगों ने महेश को पानी वाले पाइप से भी पीटा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची महेश की पत्नी ने चेक काटकर किसी तरह उसकी जान बचाई.

20 हजार रुपये के लिए युवक को बंधक बनाकर पीटा.

झांसी :जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक दलित युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की तरफ से कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे निराश होकर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

20 हजार रुपये के लिए युवक को बंधक बनाकर पीटा.

यह है पूरा मामला

  • शहर कोतवाली के रहने वाले महेश गौतम (35) के परिवार में पत्नी सुमन, नौ साल का लड़का और बूढ़ी मां है.
  • घर का मुखिया होने की वजह से घर की जिम्मेदारी महेश के ही कंधों पर है.
  • घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से उन्होंने नगरिया कुआं के रहने वाले पिंटू यादव से 20 हजार रुपये उधार लिए थे.
  • पिंटू के रुपये समय से नहीं चुका पाने की वजह से महेश को बंधक बनाकर पीटा.


शनिवार को पिंटू और दीपक यादव मेरे घर आए और मुझे अपने साथ लेकर चले गए. पिंटू ने उसी दिन अपने घर में मुझे बंधक बना लिया और मुझे मुर्गा बनाकर मेरी पीठ पर एक बड़ा पत्थर रखकर पानी वाले पाइप से पीटा. जब इस बात की सूचना मेरी पत्नी सुमन को लगी तो उसने चेक लेकर पहुंची और 20 हजार रुपये का चेक काटकर पिंटू यादव को दी. तब कहीं जाकर मेरी जान बच पाई और मुझे बंधन मुक्त किया गया. पिंटू यादव और उसके साथियों ने जातिसूचक शब्दों के साथ मेरा अपमान किया. जब इसकी शिकायत मैंने कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया. तीन दिन बीत जाने के बाद आज मैं एसएसपी महोदय के पास शिकायत लेकर आया हूं.

- महेश गौतम, पीड़ित

मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है. संबंधित थाने को जांच कर उचित धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी, झांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details