उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी: शराब के नशे में धुत बारातियों ने डीजे में की जमकर तोड़फोड़

By

Published : Feb 10, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के शादी सामरोह में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. बारात में आए कुछ उपद्रवी युवकों ने डीजे वाले से गाना बजाने की फरमाइश की. गाना बजाने में थोड़ी देर हो जाने के कारण उपद्रवी युवकों ने डीजे में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

बारातियों ने डीजे में की जमकर तोड़फोड़.
बारातियों ने डीजे में की जमकर तोड़फोड़.

झांसी: जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक शादी समारोह में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. शादी समारोह में बज रहे डीजे में गाने की फरमाइश को लेकर हंगामा शुरू हुआ और देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे. सूचना पाकर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची उपद्रवी वहां से भाग निकले.

बारातियों ने डीजे में की जमकर तोड़फोड़.

शादी में हुआ विवाद

  • आशिक चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने रॉक-ऑन डीजे एक शादी समारोह के लिए बुक किया गया था.
  • बारात में कुछ दबंग युवक भी आए थे, जो शारब के नशे में धुत थे.
  • युवकों ने अपनी पसंद के गाने बजाने की फरमाइश की.
  • डीजे संचालक ने उनकी पसंद का गाना बजाने में थोड़ी देर कर दी.
  • इसी बात को लेकर डीजे संचालक और युवकों के बीच विवाद खड़ा हो गया.
  • यह विवाद इतना बढ़ गया कि बारात में लात-घूंसे चलने लगे.
  • इस दौरान युवकों ने डीजे की तोड़फोड़ करना शुरू कर दी.
  • स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची तब तक उपद्रवी वहां से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें:- झांसी में होगा लिटरेचर फेस्टिवल, साहित्य-सिनेमा और मीडिया पर करेंगे मंथन

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details