झांसी : जनपद में इन दिनों लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की ओर से रोक के बावजूद खेतों में पराली जलाई जा रही है. मामला जब जिला प्रशासन के सामने आया तो आनन-फानन में इसकी जांच एडीएम को सौंपी गई. फिलहाल एडीएम पराली जलाने के मामलों की जांच कर रहे हैं.
- पराली जलाने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों का धुएं की वजह से दम घुटने लगता है.
- इतना ही नहीं ग्रामीण श्वास संबंधी बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं.
- एनजीटी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाई है.
- लेकिन लोग नियमों को ताक पर रखकर पराली जला रहे हैं.
- पराली जलाने वालों पर 50 हजार तक जुर्माना किया जा सकता है.