उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी: डेढ़ महीने पहले अगवा नाबालिग को घर के सामने फेंका, पिता ने जताई दुष्कर्म की आशंका

By

Published : Jul 29, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में नाबलिग लड़की का डेढ़ महीने पहले अपहरण हुआ था. सोमवार को पीड़ित परिवार बीमार हालत में अपनी बेटी को ठेले पर लिटाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. परिजनों ने आरोप लगया है कि जिस लड़के के खिलाफ उन्होंने शिकायत की थी उसी के साथ लड़की को भेज दिया गया.

नाबालिग को ठेले पर लिटाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा परिवार.

झांसी: जिले में पुलिस और प्रशासन की उस वक्त पोल खुल गई, जब एक परिवार बीमार हालत में अपनी बेटी को ठेले पर लिटाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. परिवार का आरोप है कि लगभग डेढ़ महीने पहले नाबलिग लड़की का अपहरण किया गया था. परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि रविवार की रात आरोपी पीड़िता को उसके घर के बाहर फेंक गया.

नाबालिग को ठेले पर लिटाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा परिवार.

क्या है पूरा मामला-

  • डेढ़ महीने पहले नाबलिग लड़की का अपहरण किया गया.
  • सोमवार को पीड़िता के पिता नाबलिग को ठेले पर लादकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
  • रविवार रात आरोपी नाबालिग को घर के बाहर फेंक गया.
  • जिस लड़के के खिलाफ परिजनों ने शिकयत की उसी के साथ पुलिसवालों ने लड़की को भेज दिया.
  • पीड़ित परिवार ने अफसरों से कार्रवाई की मांग की, लेकिन अफसर लिखित प्रार्थना का इंतजार करते रहे.

मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसे पंद्रह दिन थाने में रखा गया. पुलिसवालों ने मेरी लड़की को आरोपी के साथ ही भेज दिया. आरोपी ने लड़की को लगभग डेढ़ महीने अपने साथ रखा और रविवार रात को घर के पास लड़की को फेंककर चला गया. अभी लड़की चलने फिरने की भी स्थिति में नहीं है.
-पीड़िता के पिता

पीड़ित परिवार को कहा कि शिकायत लिखकर दे. उन्होंने अभी कुछ भी लिखकर नहीं दिया है. मैंने उनका कोई कागज अभी देखा नहीं है, जब वे लिखकर कोई प्रार्थना पत्र देंगे तो संबंधित अधिकारी से कहकर तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी.
-राम प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट

Last Updated : Jul 29, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details