झांसीःचिलचिलाती धूप, लू के थपेड़े और पसीने से तर-बतर इंसान पानी के सहारे ही मौसम के इस कहर से लड़ सकता है. लेकिन, झांसी के बस स्टैंड का नजारा ही अलग है. यहां लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ बनवाए गए थे. भीषण गर्मी में भी बस स्टैंड पर आने वाले सैकड़ों यात्रियों को पीने के लिए बोतल खरीदना पड़ रहा है. यहां पर 5 रुपये में एक लोटा पानी बिक रहा है. कई सालों से खराब पड़े प्याऊ शो-पीस बनकर रह गए हैं. इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है.
बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि यहां पर बने सभी प्याऊ खराब और सूखे पड़े हैं. इस भीषण गर्मी में प्रशासन की तरफ से कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है. आलम यह है कि बस स्टैंड पर 5 रुपये का एक लोटा पानी बेचा जा रहा है और मजबूरी में यात्री पानी खरीद रहे हैं.
वहीं, बस स्टैंड के एक दुकानदार ने बताया कि यहां पानी की बहुत समस्या है. यहां जो हैंडपंप लगा हुआ है, वह कभी भी खराब हो जाता है. हैंडपंप खराब होने की स्थिति में काफी दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. हालांकि, प्राइवेट बस वालों ने मिलकर एक पानी की टंकी लगवाई है. इससे थोड़ी राहत है. लेकिन इस टंकी से कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि झांसी के आसपास चारों ओर मध्य प्रदेश की सीमा जुड़ती है और यहां से यात्री आते हैं.
यह भी पढ़ें- UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, पारे में हो सकती है 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
दुकानदार ने बताया कि बस स्टैंड पर एक दिन में हजारों यात्रियों का आना-जाना होता है. ऐसी भीषण गर्मी में पानी का सबसे ज्यादा महत्व होता है. अगर आने वाले समय में पानी की सुविधा नहीं हुई तो यहां यात्रियों को और ज्यादा परेशानी हो सकती है. बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा लगाया गया वॉटर एटीएम सिर्फ शो-पीस बना हुआ है. पहले इस एटीएम से लोगों को स्वच्छ पानी मिल जाता था, कई महीनों से यह भी खराब पड़ा हुआ है.
इसके साथ ही झांसी बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है. जो पंखे लगे हुए हैं वह भी सिर्फ देखने के ही काम में आते हैं. शहर का तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है. लेकिन, प्रशासन पीने के पानी की उचित व्यवस्था के दावे तो कर रहा है. लेकिन, व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं दे रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप