उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में शाही मस्जिद में जुम्मे की नमाज पर खूब रोए नमाजी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना महामारी के प्रकोप से दुखी नमाजी शाही मस्जिद में जुम्मे की आखिरी नमाज अदा करते वक्त फूट-फूट कर रोने लगें, इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

jaunpur news
शाही मस्जिद में रोते हुए नमाज अदा करते नमाजी

By

Published : May 23, 2020, 11:31 PM IST

जौनपुर:जिले में आखिरी जुम्मे को मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने हाई कोर्ट से अनुमति मांगी थी लेकिन अनुमति नहीं मिली, तो 5 नमाजियों ने ही मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की. जौनपुर की 550 साल पुरानी शाही मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलाना समेत पांचों लोग फूट-फूट कर रोने लगे. नमाज के दौरान ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

कोरोना खत्म करने की मांगी दुआ

नमाज पढ़ने वाले मौलाना साजिद अली ने कहा कि कोरोना के चलते जिस तरह की दिक्कतें इंसानों को हो रही हैं, अल्लाह उसको दूर करने का काम करें. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को इस बात का कष्ट है कि कोरोना के चलते इस बार हमारे भाई लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने नहीं आ सके. पहली दफा ऐसा हुआ कि जब जुम्मे की आखिरी नमाज भी लोगों ने घरों में पढ़ी है. नमाज अदा कर हमने अल्लाह से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details