उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में शहीद हुए जौनपुर के जिलाजीत यादव

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवान जिलाजीत यादव शहीद हो गए. वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जिन्होंने साल 2014 में आर्मी ज्वाइन की थी. जिलाजीत यादव मुल रूप से यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले थे.

जवान जिलाजीत यादव.
जवान जिलाजीत यादव.

By

Published : Aug 12, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 4:44 PM IST

जौनपुर:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जिलाजीत यादव नाम के जवान शहीद हो गए. जिले के सिरकोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले कांता यादव के पुत्र जिलाजीत यादव 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. दरअसल, मंगलवार की रात आंतकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हो गई, जहां सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि इस दौरान जवान जिलाजीत शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जवान जिलाजीत यादव मंगलवार की रात हुई सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. बताया जा रहा है जिलाजीत यादव अपने माता-पिता की तीन बेटियों में इकलौते पुत्र थे. 3 महीने पहले ही जिलाजीत यादव पिता बने थे. जिलाजीत की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जिलाजीत आरआर 53 बटालियन में तैनात थे. जिलाजीत यादव अपने साथियों के साथ पुलवामा में चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जिलाजीत शहीद हो गए. वहीं एक आतंकी भी मारा गया. शहीद जिलाजीत यादव के पिता का 2 साल पहले ही निधन हो गया था.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: आरोग्य सेतु ऐप की खासियत को समझ नहीं पा रहे लोग

Last Updated : Aug 12, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details