उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: कई दिनों से जिला अस्पताल में नहीं है एन्टी रेबीज वैक्सिन, मरीज परेशान

By

Published : Mar 23, 2020, 10:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अस्पताल में एन्टी रेबीज वैक्सिन मरीजों को नहीं मिल पा रही है. वैक्सिन नहीं मिलने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

no rabbies vaccine in jaunpur district hospital
मरीज

जौनपुर: जिला अस्पताल में रोज 200 से 300 मरीज कुत्ते काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन यह इंजेक्शन इन दिनों जिला अस्पताल पर 13 मार्च से ही खत्म है. दस दिनों से खत्म इंजेक्शन की आपूर्ति न होने के चलते जहां मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं मरीज इंजेक्शन के लिए दूर से अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन यहां इंजेक्शन रूम में लगे ताले को देखकर उन्हें निराशा भी होती है.

कई दिनों से जिला अस्पताल में नहीं है एन्टी रेबीज वैक्सिन.
जिले में कुत्ते काटने के लिए लगाए जाने वाला एंटी रेबीज वैक्सीन का अकाल पड़ चुका है. पूरे जनपद में यह वैक्सीन 13 मार्च से ही खत्म है. जिसकी वजह से मरीज भी काफी परेशान है क्योंकि यह इंजेक्शन जहां बाजार में महंगा बिकता है. वहीं कई बार इसे लगवाना पड़ता है ऐसे में गरीब मरीजों को एंटी रेबीज बाहर लगवाना काफी मुश्किल होता है. इसलिए वह सरकारी अस्पतालों का रुख करते हैं लेकिन यहां भी इन दिनों इंजेक्शन न होने से उन्हें गहरी निराशा हो रही है. हर रोज जिला अस्पताल में इंजेक्शन के लिए 200 से 300 मरीज आ रहे हैं लेकिन यहां भी इंजेक्शन ना मिलने से वह कुछ देर इंतजार करके फिर मायूस लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:भगवान राम ने किया था दैत्य केरार का संहार, प्रभु के आशीर्वाद से बने जौनपुर के कोतवाल

इंजेक्शन लगवाने आई सुनीता देवी ने बताया कि वह कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में आई हुई है. लेकिन यहां इंजेक्शन नहीं है. साथ ही बताया कि वह कई दिनों से अस्पताल के चक्कर लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details