उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद-370 को कोढ़ मानते थे अटल बिहारी वाजपेयी: डॉ. देवेंद्र उपाध्याय

यूपी के जौनपुर में रहने वाले डॉक्टर देवेंद्र उपाध्याय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक साथियों में से एक हैं. इन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अनुच्छेद-370 को कोढ़ मानते थे.

etv bharat
अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. देवेंद्र उपाध्याय.

By

Published : Dec 25, 2019, 2:43 AM IST

जौनपुरः पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जौनपुर से खास लगाव था. जिले में प्रवास के दौरान उन्होंने कुछ राजनीतिक साथी भी बनाए थे. उन्हीं में से एक हैं डॉ. देवेंद्र उपाध्याय. डॉ. देवेंद्र उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बीते दिनों की यादों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अनुच्छेद-370 को कोढ़ मनाते थे.

डॉ. देवेंद्र उपाध्याय से खास बातचीत.

चुनाव प्रचार के दौरान जौनपुर आए थे पूर्व प्रधानमंत्री

  • डॉक्टर देवेंद्र उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक साथी रहे हैं.
  • डॉ. देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने का विचार रखते थे.
  • पूर्व प्रधानमंत्री इस अनुच्छेद को कोढ़ मानते थे.
  • उपाध्याय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का काम उन्हीं की विचारधारा के लोग करेंगे.
  • उन्होंने बताया कि वाजपेयी जी दूर दृष्टा थे और 1968 में चुनाव प्रचार के लिए जौनपुर आए थे.
  • वाजपेयी जी से डॉ. देवेंद्र उपाध्याय की मुलाकात 1963 में उपचुनाव के दौरान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details