जौनपुर:जनपद में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो गई है. धान खरीद के लिए 104 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से ज्यादा केंद्र केवल नाम के लिए खुले हुए हैं. जनपद में इस साल 72 हजार 7 सौ मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को इस साल धान की खरीद पर ₹55 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है.
नाम के लिए खोले गए है धान केंद्र
- जनपद में धान खरीद के लिए इस साल 104 क्रय केंद्र बनाए गए हैं.
- इन क्रय केंद्रों के माध्यम से 72 हजार 7 सौ मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- इस साल किसानों को धान की खरीद पर समर्थन मूल्य में ₹55 का इजाफा किया गया.
- प्रति कुंटल धान 1815 रुपये लिया जा रहा है, लेकिन लक्ष्य के मुकाबले धान की खरीद नहीं हुई है.