उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: धान बेचने के लिए परेशान हुए किसान, क्रय केंद्र पर पसरा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में धान खरीदारी के लिए 104 केंद्र बनवाए गए हैं. इनमें से ज्यादातर धान केंद्र सिर्फ नाम के लिए खोले गए हैं, न तो यहां कोई कर्मचारी है और न ही धान तौलने के लिए कोई तराजू रखी गई है.

धान बेचने को लेकर परेशान हुए किसान
धान बेचने को लेकर परेशान हुए किसान

By

Published : Jan 22, 2020, 8:09 AM IST

जौनपुर:जनपद में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो गई है. धान खरीद के लिए 104 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से ज्यादा केंद्र केवल नाम के लिए खुले हुए हैं. जनपद में इस साल 72 हजार 7 सौ मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को इस साल धान की खरीद पर ₹55 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है.

धान बेचने को लेकर परेशान हुए किसान.

नाम के लिए खोले गए है धान केंद्र

  • जनपद में धान खरीद के लिए इस साल 104 क्रय केंद्र बनाए गए हैं.
  • इन क्रय केंद्रों के माध्यम से 72 हजार 7 सौ मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • इस साल किसानों को धान की खरीद पर समर्थन मूल्य में ₹55 का इजाफा किया गया.
  • प्रति कुंटल धान 1815 रुपये लिया जा रहा है, लेकिन लक्ष्य के मुकाबले धान की खरीद नहीं हुई है.

धान केंद्र पर पसरा सन्नाटा

  • ऐसे कई धान के क्रय केंद्र हैं जो केवल नाम के लिए खुले हुए हैं.
  • नसरुद्दीन पुर में खुला धान क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • इस धान क्रय केंद्र पर गिनती के कुछ कुंटल ही धान की खरीद हुई है और किसान धान बेचने के लिए परेशान है.
  • क्रय केंद्र पर न तो कोई कर्मचारी खरीद के लिए पहुंचता है और न ही धान खरीद के लिए कोई तराजू लगा हुआ है.
  • किसान धान बेचने के लिए परेशान भी हैं और मजबूर होकर वह साहूकारों को अपना धान सस्ते में बेच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: जौनपुर: प्रतिबंधित दोहरा पान मसाला के खिलाफ अभियान शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details