उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...यहां कफन के सहारे खेत की रखवाली कर रहे किसान

पूरे प्रदेश में किसान इन दिनों आवारा पशुओं से परेशान हैं. आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए अब किसान नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जौनपुर जिले के रामघाट के किसानों ने अपनी सब्जी की खेती को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ कफन बांध दिया है.

खेत के चारों तरफ बांधा कफन.

By

Published : Sep 11, 2019, 12:32 PM IST

जौनपुरः आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए अब किसान नए-नए तरीके अपना रहे हैं. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए इन दिनों कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसे में रामघाट के किसानों ने अपनी सब्जी की खेती को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ कफन बांध दिया है. कफन मृत व्यक्ति के शरीर पर लपेट कर उसे श्मशान घाट ले जाया जाता है, लेकिन यहां यह कफन किसान की फसलों की रक्षा कर रहा है.

जानकारी देते किसान.

इसे भी पढ़ें- हरदोई : नवजात बछड़ा गहरे नाले में गिरा, राहगीर ने बचाई जान

यहां के किसान सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं, जिसे आवारा पशु काफी नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं कफन लगाने के बाद उसे देख आवारा पशु खेत से दूर भागते हैं, जिससे उनकी फसलों की रक्षा हो रही है. योगी सरकार बेसहारा पशुओं के लिए पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में अस्थाई गोशालाओं का संचालन करा रही है, लेकिन इन गोशालाओं के बाद भी सड़कों पर बड़ी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन नाकाम

रामघाट के किसान सूरज चौहान ने बताया कि मेरी फसलों को आवारा पशु काफी नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने फसल की रक्षा के लिए खेत के चारों तरफ कफन बांध दिए हैं, जिसके चलते पशु अब खेत से दूर भागते हैं. यह अपने आप में एक अनोखा तरीका है. किसान अनिल ने भी अपने खेत के चारों तरफ कफन बांधे हैं. उनका कहना है सरकार आवारा पशुओं के लिए रोकथाम नहीं कर पा रही है. वहीं ये पशु झुंड में आकर खेती को नुकसान पहुंचा रहे थे. अब खेत के चारों तरफ कफन बांधकर वे अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details