उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंबित मामलों को अधिकारी समय से निपटाएंः डीएम

जौनपुर जिले में सोमवार की देर शाम डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में चकबंदी विभाग के कार्यों पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.

डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक
डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 9, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 3:38 PM IST

जौनपुर: जिले मेंसोमवार की देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक संम्पन्न हुई. बैठक में चकबंदी विभाग के कार्यों को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. इस बाबत कब्जा परिवर्तन को लेकर डीएम के कड़े तेवर भी देखने को मिले.

मौके पर जाकर कराएं कब्जा परिवर्तन
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने 5 वर्ष से अधिक लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए. डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि डीडीसी, एसओसी और अन्य सभी चकबंदी विभाग के अधिकारी कोर्ट में बैठकर मामलों को शीघ्र निस्तारित करें. समीक्षा बैठक के दौरान सबसे अधिक लंबित मामले डीडीसी और एसओसी के पास मिले. इसको लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जो भीसमय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियोंके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाए.

डीएम ने कहा कि जिन-जिन गांवों का चकबंदी के पश्चात कब्जा परिवर्तन नहीं किया गया है. वहां मौके पर एसडीएम और सीओ चकबंदी जाकर कब्जा परिवर्तन कराएं. इसके अलावा शासन के अनुसार जनता के हित में कार्य करें.

Last Updated : Feb 9, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details