उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 5, 2020, 2:55 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 3:36 AM IST

यूपी के कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को प्रदेश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में यूपी के जौनपुर में जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नदीम जावेद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

jaunpur congress party news
कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर:कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नदीम जावेद की अगुवाई में शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा की प्रदेश में गुण्डाराज, माफियाराज अपने चरम पर है. इतनी बड़ी घटना के बाद राज्य में कानून का राग अलापने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री चुप हैं.

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का नारा था कि अपराधी या तो जेल जाएं या प्रदेश छोड़ें तो फिर इतनी बड़ी घटना के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जो बेहद दुखद है. योगी सरकार में अपराधियों का ही बोलबाला है. ऐसा लगता है कि सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है.

पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि कानपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी और सिपाही के साहस को सलाम करता हूं. हम लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन जुलूस निकालकर प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है, प्रदेश में अब पुलिस ही असुरक्षित है, तो जनता की क्या सुरक्षा होगी.

शुक्रवार को कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उनके हथियार भी लूट लिए. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेर रही हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 3:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details