उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बीएसएफ जवान का राजस्थान सीमा पर बीमारी से निधन - बीएसएफ जवान देवेंद्र दुबे

जौनपुर जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान देवेन्द्र दुबे का बीमारी के बाद निधन हो गया. बीएसएफ अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएसएफ जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका निधन हो गया.

BSF जवान देवेंद्र दुबे
BSF जवान देवेंद्र दुबे

By

Published : Sep 5, 2020, 7:46 PM IST

जौनपुर: जिले के एक बीएसएफ जवान की राजस्थान सीमा पर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. बीएसएफ जवान की मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. वहीं घर में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि मड़ियाहूं तहसील की छगापुर के रहने वाले जवान देवेंद्र दुबे बीएसएफ में दारोगा के पद पर तैनात थे. वह इन दिनों राजस्थान सीमा पर पोस्टेड थे .परिजनों को फोन पर मौत की सूचना दी गई.

बीएसएफ जवान का राजस्थान सीमा पर बीमारी से निधन
  • बीएसएफ जवान का राजस्थान बॉर्डर पर निधन
  • बीएसएफ जवान की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती
  • बीएसएफ जवान देवेंद्र दुबे दारोगा के पद पर तैनात थे

परिजनों को बताया गया था कि देवेंद्र दुबे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं सेना की तरफ से देवेंद्र दुबे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं उनकी कोरोना की जांच कराई गई है. रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को भेज दिया जाएगा.

आपको बता दें कि घर पर दो माह की छुट्टी बिताने के बाद 31 अगस्त को वह राजस्थान बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए चले गए थे. गुरुवार की शाम 6 बजे बीएसएफ अधिकारियों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि बॉर्डर पर जवान देवेन्द्र की अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद अस्पताल में मौत हो गई. देवेन्द्र की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया. यह बात गांव में जैसे ही फैली पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शहीद देवेन्द्र का शनिवार रात तक शव घर पर आने की सम्भावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details