उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: भारतीय मानव समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को सौंपा पत्रक, पूर्वांचल राज्य की मांग की

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय मानव समाज पार्टी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा. भारतीय मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पत्र के माध्यम से पूर्वांचल पृथक राज्य की मांग की है.

भारतीय मानव समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को सौंपा पत्रक.

By

Published : Oct 21, 2019, 7:21 PM IST

जौनपुर:जिला कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक पत्रक सौंपा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अत्याचार अपराध का आरोप लगाकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.

जानकारी देते भारतीय मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष.

राष्ट्रपति को पत्रक भेज पृथक राज्य की मांग
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आज योगी सरकार पर अपराध, हत्या, लूट और डकैती का आरोप लगाते हुए भारतीय मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रसाद नाविक के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्रक भेजा है. इस पत्र के माध्यम से भारतीय मानव समाज पार्टी ने पूर्वांचल पृथक राज्य की मांग की है.

ये भी पढ़ें:-'रोहित सोलंकी' बनकर कमलेश तिवारी से फेसबुक पर अशफाक ने की थी दोस्ती

जिस तरह से उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, अपराध की घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं. दो दिन पहले ही हिंदू सभा के नेता को लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरकार पूरे मामले में विफल नजर आ रही है. हम लोगों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
-राम प्रसाद नाविक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय मानव समाज पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details