उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अमित शाह बूथ अध्यक्षों के साथ करेंगे सम्मेलन, लोकसभा प्रत्याशी बनने की रहेगी होड़ - राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

शुक्रवार को काशी प्रांत के 15 जिलों के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा शामिल होंगे.

अमित शाह

By

Published : Feb 7, 2019, 5:47 PM IST

जौनपुर: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है. शहर में आगामी शुक्रवार को काशी प्रांत के 15 जिलों के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा शामिल होंगे. पूर्वांचल में इस कार्यक्रम के माध्यम से चुनावी शंखनाद भी होगा.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला.

इस दौरान बूथ अध्यक्षों को अमित शाह जीत का मंत्र भी देंगे. वहीं पूरे शहर में जिले की 2 लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बनने के लिए होड़ लगी हुई है. कार्यक्रम स्थल के आसपास सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी की बनने की चाहत में लोगों ने अपनी होर्डिंग लगाई है. संभावित प्रत्याशी ऐसा करके चेहरा राष्ट्रीय अध्यक्ष की नजरों में आना चाहते हैं.

बता दें कि शहर में 8 फरवरी को बीजेपी के काशी प्रांत का बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में 15 जिलों के 35000 बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे. जौनपुर की सदर और मछली शहर लोक सभा सीट के प्रत्याशी की दौड़ में कई नाम हैं. प्रत्याशी बनने के लिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष की नजरों में आने के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास बड़ी बड़ी होर्डिंग लगी हुई हैं. कई प्रत्याशियों ने प्रत्याशी बनने से पहले ही अपनी सैकड़ों की संख्या में होर्डिंग लगाईं हैं. खैर यह तो बीजेपी की कार्यकारिणी ही तय करेगी की इन चेहरों को पार्टी प्रत्याशी बनाती है या नहीं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि 8 फरवरी को बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रहे हैं और कई नए चेहरों ने अपनी होर्डिंग लगाकर अपनी उपस्थिति दर्शायी है और पूरे शहर को होल्डिंग के माध्यम से सजाने का काम भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details