जौनपुर:जिले के सिटी कोतवाली स्थित नगर के सिपाह मोहल्ले में गोमती किनारे स्थित अटाला मस्जिद पूरे भारतभर में अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. अटाला मस्जिद पर अब विवाद बढ़ रहा है, जिसको लेकर एक वीडीओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल अटाला देवी के मंदिर को तोड़कर अटाला मस्जिद बनाने की जानकारी इतिहास में दर्ज है. वहीं, पूरी मस्जिद में कई जगह मंदिर के पत्थर लगे हुए हैं और वह परिसर मंदिर होने की गवाही देता रहा है. आस पास के हिन्दू लोग भी अटाला देवी की मान्यता होने की वजह से वहां श्रद्धा से सिर झुकाते आए हैं.
अब काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद से ही जौनपुर की अटाला मस्जिद चर्चा में है. वायरल वीडियो में जानकारी सामने आई है कि मस्जिद में लगे मंदिर के साक्ष्य वाले पत्थरों को घिसकर समतल किया जा रहा है.
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय (Supreme Court Advocate Ashwani Upadhyay) ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा है कि जौनपुर की अटाला मस्जिद के संबंध में किसी ने एक वीडियो उनको भेजा है. इसमें उनका दावा है कि अटाला मस्जिद में उत्तरी गेट की बॉलकनी को हरे पर्दे से ढंककर दीवारों के पत्थरों को ग्राइंडर से चिकना किया जा रहा है और मंदिर का साक्ष्य नष्ट किया जा रहा है.
उन्होंने इसकी जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी जौनपुर को ट्वीट किया है. इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ट्वीट मिला है. इसकी जांच कराई जाएगी. अभी कुछ दिन पूर्व भी इस तरह की कुछ बातें उठी थीं. एसडीएम को भेजकर जांच कराई गई, जबकि वहां कुछ नहीं मिला था. हालांकि ट्वीट आया है तो इसकी जांच पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी.
वाराणसी के बाबा विश्वनाथ धाम और ज्ञानव्यापी मस्जिद का विवाद इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ ऐसी ही किवदंतियां जौनपुर में अटाला मस्जिद को लेकर भी है. इसको लेकर कुछ इतिहासकारों ने बताया है कि यहां अटल देवी की मंदिर को तोड़कर अस्टाला मस्जिद बनाया गया है. जिले की इतिहास पर लिखी त्रिपुरारि भास्कर की पुस्तक जौनपुर का इतिहास में अटाला मस्जिद के बारे में भी लिखा गया है, जिन्होंने अटाला के नाम के संबंध पर बताया कि लोगों का विचार है कि यहां पहले अटलदेवी का मंदिर था, क्योंकि अब भी मोहल्ला सिपाह के पास गोमती नदी किनारे अटल देवी का विशाल घाट है.