जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को होगा. इस दीक्षांत समारोह में 82 टॉपर्स को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा. इसमें स्नातक के 15 और स्नातकोत्तर के 67 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 82 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 16 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह में 82 मेधावी छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा.
15 फरवरी को होगा पूर्वाभ्यास
पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में पदक पाने वाले मेधावियों को पत्र जारी कर दिया गया है. इन मेधावियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा मेडल दिया जाएगा. दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फरवरी को किया जाएगा. इस बाबत विश्वविद्यालय में तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने 48 समितियों का गठन किया है. सभी समिति को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. सभी कक्षा के टॉपर्स के अलावा शोधछात्रों को भी डिग्री प्रदान की जाएगी. यह दीक्षांत समारोह महंत अवैधनाथ संगोष्ठी भवन में होगा.