जालौनः सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और लोगों में यातायात नियमों के पालन में जागरूकता लाने के लिए परिवहन विभाग कई तरह का प्रयास कर रहा है. विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन कार्यालय उरई से आरटीओ ओपी सिंह ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन पर सवार लोग बैनर और हाथों में संदेश लेकर सड़क पर निकले. यह रैली परिवहन कार्यालय से शुरू होकर मेडिकल कॉलेज होते हुए जिला परिषद पर खत्म हुई.
जालौन: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने निकाली बाइक रैली
यूपी के जालौन में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने बाइक रैली निकाली. आरटीओ झांसी ओपी सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
पढ़ेंः-जालौन: जुए के विवाद में हुई थी किशोर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
यातायात जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं में पिछले साल की अपेक्षा इस बार कमी आई है. लोग हेलमेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं और इसे आदत में लाने के लिए परिवहन विभाग कोशिश कर रहा है. लोगों की जिंदगी की सुरक्षा की जिम्मेदारी परिवहन विभाग पुलिस प्रशासन सभी के ऊपर होती है और लोगों में नियमों को पालन करने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं.
-ओपी सिंह, आरटीओ