जालौन: जिले के कदौरा थाना में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक सिपाही रामनरेश यादव बुधवार शाम 4 बजे ड्यूटी पूरी करके अपने बैरक में आ गया था. उसके बाद से किसी ने संपर्क नहीं किया. गुरुवार सुबह सिपाही को बुलाया गया, तो कर्मचारी स्टाफ ने सिपाही को फांसी पर लटके देखा. इसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी गई.
कदौरा थाने में सिपाही रामनरेश यादव पिछले 2 साल से तैनात था. बुधवार शाम अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने आवास पर आने के बाद उसने कदौरा थाने के किसी भी स्टाफ से कोई संपर्क नहीं किया. गुरुवार सुबह थानाध्यक्ष ने सिपाही को स्टाफ के जरिए बैरिक से बुलाने भेजा, तो वहां देख कर ही कर्मचारी दंग रह गया. सिपाही रामनरेश की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.