जालौन: जिले के आटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट और डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें दो आरोपी सत्येंद्र और संजू के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
जालौन: लूट और डकैती की योजना बना रहे 5 शातिर गिरफ्तार - jalaun crime news
उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पांच आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए इनमें से सत्येंद्र और संजू के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पांच शातिर गिरफ्तार.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, FIR दर्ज
पुलिस ने तलाशी के दौरान मौके से दो देसी तमंचा, एक देसी बंदूक, एक धारदार हथियार और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पांचों आरोपी जालौन जिले के रहने वाले हैं. इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.