उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जालौन: जान जोखिम में डालकर बाइक और ट्रकों से सफर कर रहे मजदूर

By

Published : May 10, 2020, 10:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में मजदूरों का एक जत्था एनएच 27 पर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते हुए दिखा. ये मजदूर समूह में बाइक के जरिए पुणे से सोनभद्र जनपद जाने के लिए निकले, जो रविवार को जालौन के उरई शहर पहुंचे.

जान जोखिम में डालकर जालौन पहुंचे मजदूर
जान जोखिम में डालकर जालौन पहुंचे मजदूर

जालौन: गैर प्रदेशों में फंसे यूपी के कामगार मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला थम नहीं रहा है. प्रदेश सरकार मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से घर वापस लाने में जुटी है. वहीं जालौन के नेशनल हाईवे 27 पर मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दिए. ये मजदूर कई मीलों का सफर तय कर पूरे परिवार के साथ बाइक और ट्रकों के जरिए घर पहुंच रहे हैं.

मजदूरों का जत्था बाइक से सफर कर रहा है.
जालौन के नेशनल हाईवे 27 पर मजदूरों का जत्था बाइकों से अपने-अपने घर जाते हुए दिखाई दिया. ये मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके महाराष्ट्र से आ रहे हैं. 27 लड़कों का ग्रुप बाइक के जरिए पुणे से सोनभद्र जनपद के लिए निकला, जो रविवार को जालौन के उरई पहुंचा. इन मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका काम धंधा बंद हो चुका है. उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि वे सभी 5 दिन से चलते हुए 800 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं और उन्हें कुल मिलाकर 1300 किलोमीटर की यात्रा करनी है. उन्होंने बताया कि पुणे से उरई पहुंचने में केवल महाराष्ट्र में दिक्कत हुई. उन्हें न तो मध्यप्रदेश में रोका गया और न ही उत्तर प्रदेश में. अभी 500 किलोमीटर की यात्रा और तय करनी है.

ये भी पढ़ें-जालौन: कोरोना वायरस के 19 नए मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 30

ABOUT THE AUTHOR

...view details