जालौन:जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस बार के चुनाव में काफी युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए इन युवा मतदाताओं ने कहा कि बेहतर शिक्षा, देश का विकास और बेरोजगारी पर काम करने वाली सरकार चाहिए.
लोकसभा चुनाव: 'चाहिए ऐसी सरकार, जो करे देश का विकास और बेरोजगारी पर वार'
जालौन की गरौठा भोगीपुर सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुके हैं. जिले में भारी तादाद में युवा मतदाता पहली बार अपना वोट डालेंगे. युवाओं ने कहा कि हम बेरोजगारी और बेहतर शिक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट डालेंगे.
युवाओं को चाहिए ऐसी सरकार
क्या कहा युवा मतदाताओं ने?
- जालौन के गरौठा में भोगीपुर सुरक्षित सीट के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
- सुबह से ही युवा मतदाता लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- जिले में करीब 80 हजार मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- वहीं जिले में कुल 6 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम है.
- उरई के डीएवी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पहली वार वोट डाल रहे कुछ युवा मतदाताओं से हमने बात की.
- उन्होंने कहा हमें ऐसी सरकार चाहिए जो देश का विकास करे, बेहतर शिक्षा के लिए काम करे और बेरोजगारी पर वार करे.