उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की जब्त की जाए संपत्ति: आईजी

यूपी के जालौन में आईजी सुभाष बघेल ने शनिवार शाम पुलिस लाइन सभागार में सीओ और थाना अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की संपत्ति को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

etv bharat
गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जब्त की जाए संपत्ति

By

Published : Jul 19, 2020, 12:44 AM IST

जालौन: दो दिवसीय दौरे पर आए आईजी सुभाष बघेल ने शनिवार शाम पुलिस लाइन सभागार में सीओ और थाना अध्यक्षों के साथ मिलकर अपराध की समीक्षा बैठक की. बैठक में आईजी ने निर्देशित किया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की संपत्ति को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए पुलिस को संक्रमण से बचने के लिए शासन की तरफ से निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करने के लिए निर्देशित किया.

आईजी सुभाष बघेल ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए शासन ने 2 दिन का पूर्णता लॉकडाउन निर्धारित किया है. जिसके लिए जालौन पुलिस ने ड्रोन के जरिए कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट इलाकों पर नजर बनाए रखेगी, जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गलियों में दिखाई देंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा.

नोडल अधिकारी होने के नाते आईजी रेंज सुभाष बघेल ने तीन बिंदुओं पर अपराध और कानून को लेकर समीक्षा बैठक की. पुलिस लाइन सभागार में हुई इस बैठक में सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाए. इसके अलावा हर थाने स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. साथ ही मध्य प्रदेश से जुड़े थानों में बॉर्डर पर कड़ी चौकसी बरती जाए.

आईजी सुभाष बघेल ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर लगाम कसने और लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देशित किया. इसके अलावा कोरोना महामारी से स्वयं को बचने के लिए नियमों को पालन करने की बात कही.

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया जिले में टॉप टेन अपराधियों में 9 अपराधी जेल के अंदर हैं. इसके अलावा जालौन पुलिस लगातार इनानिया और गैंगस्टर में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details