जालौन :26 दिसंबर गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा जनपद में जनसभा है. इसे लेकर शनिवार शाम कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने जीआईसी ग्राउंड में कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभालने वाले पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली.
इसके बाद उन्होंने उन सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की जो सुरक्षा व्यवस्था में कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थलों में तैनात रहेंगे. इसमें उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए.
इस बात का ख्याल रहे कि सुरक्षा के नाम पर किसी को बेवजह परेशानी भी ना हो. गृहमंत्री पहली बार जनपद जालौन में आ रहे हैं. इसलिए पूरी इमानदारी से हर पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी अंजाम देनी है.
यह भी पढ़ें :संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम पर बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी
पीएसी बटालियन 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
जनपद के उरई मुख्यालय में शनिवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था का खाका पूरी तरह से जिले के पुलिस अधिकारियों ने बना लिया. कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से अभेद्य किले का रूप दे दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग दो अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ करेंगे जबकि 500 पुलिसकर्मियों के साथ दो कंपनी पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी. इसमें 25 एसएचओ, 75 एससो, 350 पुरुष सिपाही, 50 महिला सिपाही, 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर व 10 ट्रैफिक सिपाही तैनात रहेंगे.
पुलिस कर्मी मोबाइल फ़ोन से बनाएं दूरी
एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने पुलिस कर्मियों से कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी स्थल पर तैनात होने के बाद व्हाट्सएप, फेसबुक या मोबाइल में व्यस्त नज़र नहीं आएगा. अगर किसी को भी देख लिया गया या सुरक्षा में लापरवाही हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी.