जालौन: जिले के कोंच कोतवाली में बीती रात एक बजे के करीब रेलवे स्टेशन के सामने जवाहर नगर कस्बे में एक फर्नीचर गोदाम में अचानक लगी. आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. जिस इमारत में आग लगी थी उसी के एक हिस्से में गोदाम के मालिक वीरेंद्र अग्रवाल का परिवार रहता था. रात में गोदाम में आग लगने के बाद दुकान मालिक वीरेंद्र अग्रवाल और उनके परिवार के अन्य लोगों ने छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में गोदाम में रखे लाखों रुपये कीमत के फर्नीचर जलकर राख हो गए.
उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर नगर कस्बे में वीरेंद्र अग्रवाल की फर्नीचर की बड़ी दुकान है. शादियों के सीजन से पहले कई लोगों ने ऑर्डर पर फर्नीचर बनवाया था जो गोदाम में रखा हुआ था. बीती रात गोदाम में अचानक आग लगने से गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जल गया. आसपास के लोगों ने बताया कि, जिस समय आग लगी उस समय वीरेंद्र अपने परिवार के साथ गोदाम के ऊपर बने घर में सो रहा था. गोदाम में आग लगने के बाद वीरेंद्र ने परिवार सहित पास में रखे बालू के ढेर पर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक गोदाम में रखा लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया.
फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, दुकान मालिक ने कूदकर बचाई जान
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर कस्बे में बीती रात एक बजे के करीब एक फर्नीचर गोदाम में अचानक लगी. इस आग में लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया.
फर्नीचर के गोदाम में लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राम राजा ने बताया फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से दुकान मालिक द्वारा लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस अपनी जांच कर रिपोर्ट प्रेषित कर नुकसान के आंकड़े के बारे में बताइगी.