उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: सीएम योगी ने बस स्टैंड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया लोकार्पण

यूपी के जालौन में सीएम योगी ने गुरुवार को अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इस रोडवेज बस स्टैंड से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर और सांसद भानु प्रताप वर्मा मौजूद रहे.

etv bharat
सीएम योगी ने बस स्टैंड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया लोकार्पण

By

Published : Jul 16, 2020, 5:59 PM IST

जालौन: नगरवासियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर के लिए रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इससे यहां के लोगों को आवागमन में सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा.

जालौन में अभी तक कोई भी बस स्टैंड नहीं था, जिससे सड़क किनारे ही बसों को खड़ा किया जाता था. इस कारण ट्रैफिक और जाम की समस्या उत्पन्न होती थी, लेकिन सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की पहल के बाद यहां पर सीएम योगी ने बस स्टैंड की नींव रखी है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. यहां पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा और जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने भूमि पूजन करते हुए जनता को संबोधित किया.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि जालौन नगर से करीब 100 से अधिक बसों का संचालन होता है. यह सारी बसें रोड के किनारे खड़ी होती हैं, जिससे आने-जाने वाली सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रोडवेज बस स्टैंड की मांग कई समय से उठाई जा रही थी, जिसको सीएम योगी के समक्ष रखा गया और उन्होंने मंजूरी प्रदान की. जालौन में बस स्टैंड बनने से यहां की जनता को सुविधा के साथ रोजगार भी उपलब्ध होगा और बस स्टैंड एक नया आयाम साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details