हाथरसः हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला बुधू में थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक अपने परिवार के साथ खेत पर थ्रेसर से गेहूं मड़वाने गया था, वहीं यह हादसा हो गया. हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने छत-विछत शव का तत्काल अंतिम संस्कार भी कर दिया.
हाथरसः थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
यूपी के हाथरस जिले में थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई के लिए गया हुआ था. मड़ाई के दौरान युवक थ्रेसर के अंदर जा गिरा जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
नगला बुधू गांव के भोला यादव का 23 साल का बेटा मोती अपने परिवार के साथ खेत पर थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई के लिए गया था. बताया जा रहा है कि मड़ाई के दौरान एक बोझ अचानक थ्रेसर में फंस गया. जिसे निकालने के लिए मोती ने चलते थ्रेशर का ढक्कन खोल दिया और बोझ खींचने लगा.
इसी बीच वह थ्रेशर के उस हिस्से में जा गिरा जहां उसके ब्लेड चलते हैं. ट्रैक्टर को जब तक बंद किया जाता तब तक उसका शरीर कई जगह से कट चुका था. इतनी दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है.