हाथरस:नगर के एक स्कूल में टीचर के थप्पड़ मारने से एक छात्रा के बेहोश होने(girl faints due to slapping ) का मामला सामने आया है. बीमार हुई छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि छात्रा की हालत में सुधार हो रहा है.
हाथरस नगर के डीआरबी कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से एक छात्रा के बेहोश हो गई. आनन-फानन में स्कूल के स्टाफ ने छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया. छात्रा के पिता का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है. आप सीधे स्वास्थ्य केंद्र आ जाओ. हम हॉस्पिटल आए, तो ये हमें बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. छात्रा के जिला अस्पताल पहुंचने की सूचना पर उसके साथी और स्कूल के कुछ टीचर भी जिला अस्पताल पहुंचे.
डीआरबी कॉलेज की कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा ने होश में आने पर बताया कि, सर मेरे भैया को मार रहे थे. तो, मैंने उन्हें भाई को मारने से मना किया. इस बात पर उन्होंने मुझे मारा. इसके बाद मेरी तबीयत खराब हो गई. लड़की ने आगे बताया कि वह अपनी परीक्षा पहले भी दे चुकी थी.
अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सुरेश बाबू ने बताया कि एक बच्ची को उसके पेरेंट्स बहुत सारी भीड़ के साथ अस्पताल लाए थे. उसका बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ था, इसीलिए बच्ची को अंडर ऑब्जर्वेशन ट्रीटमेंट में रखा गया है. अब लड़की की तबीयत में थोड़ा सुधार है. छात्रा द्वारा टीचर पर लगाए जा रहे आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा.अभी इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.
यह भी पढे़ं: जौनपुर: टीचर की पिटाई से छात्र बेहोश, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश