उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाथरस: फसल जोतने का विरोध करना वृद्ध को पड़ा भारी, दबंगों ने खिलाया विषाक्त पदार्थ

By

Published : Sep 1, 2019, 11:39 AM IST

यूपी के हाथरस में एक वृध्द की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों से मिलकर दबंगो ने वृध्द को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला है. उचित कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतवानी भी दी है.

भूमि विवाद में वृद्ध की गई जान.

हाथरस: जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव शेखूपुर अजीत में शनिवार को वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. दबंगों द्वारा खेत जोतने का विरोध करने पर दबंगों ने वृद्ध को विषाक्त पदार्थ खिला दिया. वृद्ध की हालत बिगड़ने पर उसके पुत्र ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती का कराया, लेकिन वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

भूमि विवाद में वृद्ध की गई जान.

न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
मृतक के परिजनों ने आरोपी दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. परिजनों ने अधिकारियों को न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव शेखुपुर अजीत में गांव के ही कुछ दबंगों से वृद्ध का जमीनी विवाद चल रहा था. दबंगों ने चकबंदी अधिकारियों को बुलाकर खेत की नाप शुरू करा दी, जब वृद्ध ने नाप का विरोध किया तो दबंगों ने वृद्ध के खेत में खड़ी फसल को जोत दिया. यह सारा वाक्या चकबंदी अधिकारियों के सामने होता रहा, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में कुछ नहीं कहा.

इसे भी पढ़ें:-हाथरस: कोरियर मैन बनकर घर में घुसे लुटेरे, लूट ले गए लाखों के जेवर

चकबंदी अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप
मृतक के पुत्र का आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने चकबंदी अधिकारियों से सांठगांठ करके उनके सामने खेत में खड़ी फसल को जोत दिया. विरोध करने पर दबंगों ने खेत के मालिक उसके पिता को कुछ विषाक्त पदार्थ चकबंदी अधिकारियों के सामने ही जबरन खिला दिया. हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही चकबंदी अधिकारी और वहां मौजूद दबंग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना जैसे ही जिले के आला अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच करेगी. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. खड़ी फसल को जोतने का कोई नियम नहीं है न ही कोई निर्देश है. अगर इस तरीके से कुछ किया जा रहा था तो साक्ष्य मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अशोक कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details